काबुल में बस पर हमला, एक की मौत

2021-11-14 19:05:38

काबुल में बस पर हमला, एक की मौत_fororder_VCG111357444901

अफ़गान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने 13 नवंबर को कहा कि राजधानी काबुल में एक बस पर उस दिन बम हमला हुआ, जिसमें कम से कम एक आम नागरिक की मौत हुई और दो घायल हुए।

मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि काबुल शहर के 18वें पुलिस जिले में विस्फोट हुआ और तालिबान विस्फोट की जांच कर रहा है।

रेडियो प्रोग्राम