नेपाल विमान हादसे में 69 लोग मारे गए, 41 शवों की पहचान हुई

2023-01-17 12:24:21

72 लोगों को ले जा रही नेपाल की येती एयरलाइंस की एक उड़ान 15 जनवरी को मध्य पश्चिम शहर पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय समयानुसार 16 जनवरी की रात को साढ़े 9 बजे तक, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और येती एयरलाइंस ने कहा कि उन्होंने 69 शव बरामद किए हैं।

येती एयरलाइन द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक 41 शवों की पहचान हो चुकी है। नेपाली सरकार ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया और पोखरा हवाई अड्डे ने भी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अपना झंडा आधा झुका दिया। 16 जनवरी को पोखरा और राजधानी काठमांडू के बीच कुछ उड़ानें फिर से शुरू हुईं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम