ली छ्यांग ने म्यांमार के नेता मिन आंग ह्लांग से भेंट की

2024-11-06 18:57:51

चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 6 नवंबर को खुनमिंग में बृहद मेकोंग नदी उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग की आठवीं समिट में भाग लेने लिए आये म्यांमार के नेता मिन आंग ह्लांग से मुलाकात की।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन हमेशा म्यांमार के साथ सम्बंध का विकास अपनी पड़ोसी कूटनीति के अहम स्थान पर रखता है और पहले की तरह म्यांमार द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार विकास का रास्ता चुनने का समर्थन करता है। चीन म्यांमार के साथ राजनीतिक विश्वास व चौतरफा रणनीतिक सहयोग मजबूत कर दोनों देशों के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण आगे बढ़ाने का उत्सुक है। आशा है कि म्यांमार वहां स्थित चीनी संस्थाओं, परियोजनाओं और कार्मिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।

मिन आंग ह्लांग ने कहा कि म्यांमार चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग गहराने और म्यांमार-चीन साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अधिक विकास प्राप्त करने का इच्छुक है। म्यांमार वहां स्थित चीनी संस्थाओं ,परियोजनाओं और कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी देने की पूरी कोशिश करेगा।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम