फिलीपीन सेना द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली शुरू करने पर विचार करने पर चीन की टिप्पणी

2024-11-14 17:25:29

रिपोर्टों के अनुसार, फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि फिलीपीन सेना "टाइफॉन" मध्यम दूरी की मिसाइल प्रक्षेपण प्रणाली खरीदने की कोशिश पर विचार कर रही है। इसके जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 14 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने कई बार फिलीपींस में अमेरिका द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली की तैनाती पर अपना कड़ा विरोध जताया है।

लिन च्येन ने कहा कि फिलीपींस द्वारा एक रणनीतिक और आक्रामक हथियार के रूप में मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली शुरू करना बाहरी ताकतों के साथ क्षेत्रीय तनाव और भूराजनीतिक टकराव पैदा करने और हथियारों की होड़ को भड़काने का उत्तेजक और खतरनाक कदम है। वह अपने देश और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लोगों, इतिहास और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना विकल्प है। इस क्षेत्र को शांति और समृद्धि की जरूरत है, न कि मध्यवर्ती मिसाइलों या टकराव की। हम एक बार फिर फिलीपींस से आग्रह करते हैं कि वह क्षेत्रीय देशों और लोगों की आवाज पर ध्यान दे, जल्दी ही अपने गलत कामों को ठीक करे, और पहले सार्वजनिक रूप से किये गये वादा के अनुसार "टाइफॉन" मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली को जल्दी ही हटाए, और ग़लत रास्ते पर आगे न चले।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम