चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच फोन वार्ता

2022-03-09 10:26:34

8 मार्च को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महम्मद कुरेशी के साथ फोन वार्ता की।

वांग यी ने हाल में पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुए गंभीर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को फिर एक बार संवेदना दी। वांग यी ने कहा कि चीन पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद का विरोध करने और देश की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा करने के प्रयासों का दृढ़ समर्थन करता है। इस फरवरी माह में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेते समय चीन और पाकिस्तान के नेताओं ने व्यापक मुद्दों पर गहन रूप से विचार विमर्श किया और द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के विकास की दिशा स्पष्ट की। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमतियों का कार्यान्वयन करने को आगे बढ़ाना चाहता है, पाकिस्तान के साथ सामरिक आपसी विश्वास और सहयोग को गहरा करना और हाथ मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थिति का निपटारा करना चाहता है।

फोन बातचीत में कुरेशी ने कहा कि पाक-चीन मैत्री पाकिस्तान की कूटनीति की आधारशिला है, साथ ही क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की गारंटी भी है। पाकिस्तान चीन के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमति का कार्यान्वयन कर द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करना चाहता है और विकासमान देशों के समान हितों की रक्षा करना चाहता है।

दोनों विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन की परिस्थिति पर भी चर्चा की। वांग यी ने चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डाला। कुरेशी ने रूस और यूक्रेन से यथाशीघ्र ही वार्ता और राजनयिक तरीकों से विवाद का हल करने की अपील की।

दोनों ने अफगानिस्तान समस्या पर भी विचार विमर्श किया और यह मतैक्य प्राप्त किया कि दोनों देश संपर्क और समन्वय को मजबूत कर पड़ोसी देश की खास श्रेष्ठता और भूमिका अदा कर अफगानिस्तान की शांति और पुनःनिर्माण के लिए सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम