पाकिस्तान में चीनी काफिले पर हुए हमले में सभी चीनी नागरिक सुरक्षित

2023-08-14 10:25:01

कराची स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि उस दिन की सुबह ग्वादर बहंदरगाह की परियोजना से लौटने वाले एक चीनी काफिले पर बम हमला और गनफायर हुआ ,पर काफिले में सभी चीनी नागरिक सुरक्षित है ।

चीनी महावाणिज्य दूतावास ने बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तानी पक्ष से अपराधियों को सज़ा देने और चीनी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम