श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर अपने इस्तीफ़े की घोषणा की
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली खबर के अनुसार, 11 जुलाई की सुबह श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने आधिकारिक इस्तीफ़े के बारे में देश के प्रधानमंत्री को सूचित किया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उस दिन दोपहर बाद 2 बजे पार्टियों के नेताओं की खास बैठक हुई, जिसमें नए राष्ट्रपति की नियुक्ति और नई सरकार के गठन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता देश के संसदीय अध्यक्ष महिंदा अभयवर्धन ने की।
उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बहुदलीय सरकार के गठन पर समझौता होने के बाद श्रीलंका के मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इस्तीफा दे देंगे।
(श्याओ थांग)