पाकिस्तान के नवनियुक्त राष्ट्रपति जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली

2024-03-11 11:05:57

पाकिस्तान के नवनियुक्त राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 10 मार्च को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित राष्ट्रपति भवन में शपथ ली।

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज इस्सा ने शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक, पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

बता दें कि 9 मार्च को पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव हुए, जिसके परिणामस्वरूप जरदारी को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। उन्होंने पहले 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम