रूस के दागेस्तान में आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
रूस के दागेस्तान गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, 23 जून को दागेस्तान गणराज्य में हुए आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दागेस्तान गणराज्य की राजधानी माखचकाला और डर्बेंट शहर दोनों स्थलों में हुए हमलों में 20 लोग मारे गए और 46 घायल हुए। हताहतों में नागरिक और कानून प्रवर्तन कर्मी दोनों शामिल हैं, घायलों में से सात की हालत गंभीर है।
दागेस्तान गणराज्य के एक नेता ने बताया कि हमलों में माखचकाला और डर्बेंट में दो रूढ़िवादी चर्च, एक यहूदी मंदिर और एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं और हमलों में शामिल सभी लोगों की तलाश जारी है।
हमलों के जवाब में, दागेस्तान गणराज्य ने आतंकवाद विरोधी अभियान की स्थिति घोषित कर दी है। रूसी संघीय जांच समिति ने "आतंकवादी गतिविधियों" के प्रावधानों के तहत जांच शुरू कर दी है।
(आलिया)