अफगान अस्थायी सरकार और अमेरिका ने कैदियों की रिहाई का आदान-प्रदान किया

2022-09-20 19:02:46

अफगान अस्थायी सरकार और अमेरिका ने 19 सितंबर की सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैदियों की रिहाई का आदान-प्रदान किया। उसी दिन अफगान अधिकारियों ने यह बात कही।

अफगान अस्थायी सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुताकी ने 19 सितंबर को काबुल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगान अस्थायी सरकार द्वारा अमेरिकी नागरिक मार्क फ्रेरिच की रिहाई के बदले अमेरिकी सरकार ने अफगानी नागरिक हाजी बशर नूरजई को रिहा किया। उसी दिन दोनों पक्षों ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैदियों की रिहाई का आदान-प्रदान किया।

उसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान दिया और मार्क फ्रेरिच की रिहाई की पुष्टि की। उन्होंने इस बात के लिये प्रयास करने वाली अमेरिकी सरकार और सहयोगी देशों के अधिकारियों का धन्यवाद किया।

अफगान मीडिया डॉन टीवी के मुताबिक, मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में हाजी बशर नूरजई को अमेरिका में 17 साल की जेल हुई थी, जो ग्वांतानामो जेल में बंद होने वाले अंतिम अफगानों में से एक था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्यूबा के ग्वांतानामो नेवल बेस में स्थापित अमेरिकी जेल यातना के कारण कुख्यात है। वर्ष 2002 में अमेरिका ने ग्वांतानामो में जेल की स्थापना की। इस जेल में बंद अधिकांश कैदियों पर मुकदमा नहीं चलाया गया है और उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखा गया है। कुछ कैदियों को भयंकर यातनाएं दी गईं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम