शीआन में 11वां सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ

2024-09-22 17:11:13

11वां सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 सितंबर की शाम को चीन के शैनशी प्रांत के शीआन में शुरू हुआ। इसमें "द सिल्क रोड कनेक्ट्स द वर्ल्ड; द लाइट ऑफ सिनेमा शाइन्स ऑन छांग’आन" (शीआन का प्राचीन नाम) थीम के तहत वर्ल्ड सिनेमा का जश्न मनाया गया।

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), शैनशी प्रांतीय सरकार और फ़ुच्येन प्रांतीय सरकार द्वारा सह-आयोजित, पाँच दिवसीय महोत्सव में फ़ोरम, मास्टर डायलॉग और फ़िल्म एक्सचेंज गतिविधियाँ शामिल होंगी। कई विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम ऑफ़लाइन आयोजित किए जाएंगे, और एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग प्लेटफ़ॉर्म खोला जाएगा। इससे फिल्म प्रशंसकों को लगभग 300 बेहतरीन चीनी और विदेशी फ़िल्मों का आनंद लेने का मौक़ा मिलेगा।

2014 में शुरू किया गया, सिल्क रोड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल प्राचीन सिल्क रोड के शुरुआती बिंदु शैनशी और समुद्री सिल्क रोड पर एक प्रमुख स्थान फ़ुच्येन के बीच बारी-बारी से आयोजित होता है। यह महोत्सव सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है, "बेल्ट एंड रोड" पहल में भाग लेने वाले देशों के बीच संबंधों को गहरा करता है, तथा सिनेमा के प्रति साझा प्रेम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम