उत्तरी अफगानिस्तान में हुआ विस्फोट में गवर्नर की मौत

2023-03-10 10:39:33

अफगान अधिकारी ने 9 मार्च को घोषणा कि उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में हुआ एक विस्फोट में इस प्रांत के गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल की मौत हुई।

अफगान अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मजाहिद ने उसी दिन बताया कि बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में एक विस्फोट हुआ और एक आत्मघाती हमलावर ने गवर्नर के कार्यालय भवन पर हमला किया।

बल्ख प्रांत में पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिये एक टेलीफोन साक्षात्कार में कहा कि हमला होते समय गवर्नर मुजम्मिल अपने कार्यालय में रहे थे।

अब तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पिछले दो महीनों में, पूरे अफगानिस्तान में लगातार बम हमले हुए हैं। चरमपंथी संगठन "इस्लामिक स्टेट" ने स्कूलों, मस्जिदों और बसों पर कई हमले करने का दावा किया है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम