अफगानिस्तान में चीनी उद्यम ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए सामग्री दान की

2022-06-27 10:11:13

26 जून को अफगानिस्तान में चीनी-वित्त पोषित उद्यम ने पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त प्रांत की राजधानी खोस्त शहर में एक दान समारोह आयोजित किया। चाइना मेटलर्जिकल ग्रुप के अयनक कॉपर माइन प्रोजेक्ट ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री दान की।

   इस बार पहले खेप की आपूर्ति में चावल, आटा, खाद्य तेल और चाय शामिल थे। चाइना मेटलर्जिकल ग्रुप के ऐनाक कॉपर माइन प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि अहमद जवाद सालेह ने उम्मीद जताई कि दान की गई सामग्री आपदा क्षेत्र में लोगों को आपातकालीन सहायता प्रदान करेगी।

   अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्री के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम हक्कानी ने दान समारोह में कहा कि चीनी-वित्त पोषित उद्यमों द्वारा दान की गई सामग्री को जल्दी से आपदा क्षेत्र में ले जाया जाएगा और 800 स्थानीय प्रभावित परिवारों को वितरित किया जाएगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम