नेपाली प्रधान मंत्री प्रचंड के साथ विशेष साक्षात्कार

2023-10-07 17:10:15

वर्ष 2008 में पुष्प कमल दहल (प्रचंड) ने पहली बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन की राजकीय यात्रा की। उस समय उन्होंने पेइचिंग ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लिया। 15 वर्षों के बाद तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद, वे हांगचो एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए फिर चीन आए हैं।

हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप की संवाददाता ने प्रचंड से साक्षात्कार किया। इस दौरान प्रचंड ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि मैंने हांगचो एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया, और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दोनों देशों के सहयोग पर सच्चे दिल से आदान-प्रदान किया। ये सब मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारी भेंट में इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों देशों के समान हितों को कैसे बढ़ाया जाए, नेपाल को अपने आर्थिक विकास में किस तरह की मदद की जरूरत है और इस तरह की मदद देने के लिए स्थितियां कैसे बनाई जाएं। वर्तमान में, इंटरकनेक्शन से संबंधित विषय पर अभी भी चर्चा की जा रही है, जैसे हवाई कनेक्टिविटी, रेलवे कनेक्टिविटी, राजमार्ग कनेक्टिविटी और इलेक्ट्रिक पावर कनेक्टिविटी। साथ ही, हमने हमेशा की तरह इस बात पर भी चर्चा की कि नए युग और नयी पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध कैसे विकसित किए जाएं।

एशियाई खेलों की चर्चा में प्रचंड ने कहा कि पहले एशियाई खेलों से, नेपाली एथलीटों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है। नेपाल ने इस एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए 200 से अधिक एथलीट भेजे, जो नेपाल और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम