पाकिस्तान की जनसंख्या वृद्धि दर छह वर्षों में 2.55% तक पहुंची

2023-08-07 20:07:43



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 5 अगस्त को एक घोषणा जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने 2023 में सातवीं राष्ट्रीय जनगणना के परिणामों को मंजूरी दे दी है। परिणाम के अनुसार, पाकिस्तान की जनसंख्या 24.1 करोड़ तक पहुंच गई है, जो वर्ष 2017 की जनगणना की तुलना में लगभग 3.381 करोड़ की वृद्धि है, जनसंख्या वृद्धि दर छह वर्षों में 2.55% तक पहुंच गई है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि यह पहली बार है कि पाकिस्तान ने डिजिटल जनगणना करवाई है। पाकिस्तान में वर्तमान जनसंख्या वृद्धि दर बहुत अधिक और चिंताजनक है। देश में संसाधन सीमित होने के कारण हितधारकों को अत्यधिक जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, वरना गरीबी और बेरोजगारी बढ़ेगी।

इस जनगणना के परिणाम बताते हैं कि पाकिस्तान की शहरी आबादी 38.82% है, जो वर्ष 2017 की जनगणना के 36.44% से अधिक है।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम