अफगानिस्तान में हमले हुए, दर्जनों लोग हताहत

2022-04-22 15:01:12

अफगानिस्तान में हमले हुए, दर्जनों लोग हताहत_fororder_4

21 अप्रैल को उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ की एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उसी दिन उत्तरी कुंदुज प्रांत की राजधानी कुंदुज में एक बस को हमला किया गया। इन दो बार के हमलों में दर्जनों लोग हताहत हुए हैं।

बल्ख प्रांत के सूचना और संस्कृति ब्यूरो के प्रभारी मौलवी जबीउल्लाह नुरानी ने बताया कि 21 अप्रैल को मजार-ए-शरीफ की एक मस्जिद पर हुए हमले में 10 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए हैं। एक अज्ञात प्रत्यक्षदर्शी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को कहा कि जब इस मस्जिद में विस्फोट हुआ, तो वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नमाज अदा कर रहे थे।

अफगान हमा न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मजार-ए-शरीफ के एक अस्पताल के प्रभारी ने कहा कि इस मस्जिद में बम विस्फोट होने के बाद 30 मृतकों और 80 घायलों को इस अस्पताल में भेजा गया।

कुंदुज प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ओबेदुल्ला आबिद ने 21 अप्रैल को  शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि उसी दिन कुंदुज शहर के बाहरी इलाके में सड़क किनारे सैन्य कर्मियों के साथ एक बस को बम द्वारा टक्कर मार दी गयी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं।

वर्तमान तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इन दो हमलों की जिम्मेदार नहीं ली।

पता चला है कि हाल ही में अफगानिस्तान में लगातार हमले हुए हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शहर में लगातार तीन दिनों तक बमबारी हुई है। इनमें कई लोग हताहत हुए हैं। (हैया)

रेडियो प्रोग्राम