भारत की गो फर्स्ट एयरलाइन ने 3 दिनों के लिए उड़ानें रद्द कीं

2023-05-03 18:46:27

भारत की निजी एयरलाइन गो फर्स्ट ने "परिचालन कारणों" से बुधवार से तीन दिनों के लिए उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है और टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को उनका पूरा पैसा वापस करने की बात कही है।

यह एयरलाइन एक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है, जबकि आपूर्ति श्रृंखला आदि कारणों से भी इसके कुछ विमान संचालित नहीं हो रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गो फ़र्स्ट एयरलाइंस के मालिक वाडिया समूह, "300 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च करने के बाद और धन लगाने के लिए अनिच्छुक है।"

नकदी की तंगी से जूझ रही एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन दायर किया है।

कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने कथित तौर पर कहा, "यह दुखद निर्णय है (स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए दाखिल करना), लेकिन कंपनी के हितों की रक्षा के लिए ऐसा करना पड़ा।"

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिचालन अड़चन ने एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव तरीके से विमान कंपनी की सहायता कर रही है और हितधारकों से बात की गयी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम