चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन से पहले चीनी राष्ट्रपति ने अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात की
2 सितंबर की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में कई अफ्रीकी देशों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। ये बैठकें चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन की अगुवाई का हिस्सा थीं।
राष्ट्रपति शी ने इरिट्रिया के राष्ट्रपति इसाईस अफेवेर्की, गिनी के राष्ट्रपति मामादी डौम्बौया और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन से मुलाकात की, जो सभी शिखर सम्मेलन के लिए चीन पहुंचे हैं।
इन चर्चाओं में चीन और इन अफ्रीकी देशों के बीच संबंधों और सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया, जो चीन-अफ्रीका संबंधों को गहरा करने की चल रही प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
(मीनू)