चीनी राष्ट्रपति के विशेष दूत डोमिनिकन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

2024-08-17 16:45:03

16 अगस्त को डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम लुइस अबिनादर के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत के रूप में चीनी उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री चिन च्वांगलोंग डोमिनिकन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 15 तारीख को, अबिनादर ने राष्ट्रपति भवन में चिन च्वांगलोंग से मुलाकात की।

चिन ने राष्ट्रपति अबिनादर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं और डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में उनके फिर से चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि छह साल पहले, चीन और डोमिनिकन गणराज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, द्विपक्षीय संबंधों ने व्यापक और तेजी से विकास हासिल किया है।

साथ ही, अबिनादर ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को ईमानदारी से धन्यवाद दिया और कहा कि चीन के साथ संबंधों को विकसित करना डोमिनिका के लिए विशेष महत्व रखता है। वह विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और गहरा करने तथा द्विपक्षीय संबंधों के अधिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम