पाकिस्तान ने चीनी काफिले की संदिग्ध आत्मघाती महिला हमलावर को गिरफ्तार किया
पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग ने 16 मई को बलूचिस्तान प्रांत के होशाब कस्बे पर छापा मारकर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के पास चीनी काफिले पर आत्मघाती हमला रचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया और विस्फोटक उपकरण भी बरामद किये ।
पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी विभाग ने बताया कि यह महिला तथाकथित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की सदस्य है। इसके साथ ही वह और 26 मई को कराची में कंफ्यूशियस कॉलेज के चीनी अध्यापकों पर हमला करने वाली महिला एक ही समूह के हैं ।
आजकल पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है ,जिस का उद्देश्य ऐसे हमलों में लिप्त इस संगठन के अन्य सदस्यों को पकड़ना है ।(वेइतुंग)