साझा भविष्य वाले चीन-लैटिन अमेरिका समुदाय के अगले 10 साल और भी अधिक आशाजनक होंगे – चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-12 18:53:49

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग जल्द ही लैटिन अमेरिका की यात्रा करेंगे। यह वर्ष चीन और लैटिन अमेरिका के बीच साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पहल की 10वीं वर्षगांठ है।     

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 12 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहल पेश किए जाने के बाद से पिछले 10 वर्षों में, दृष्टि से लेकर कार्रवाई तक, खाका से लेकर वास्तविकता तक, हमने फलदायी परिणाम प्राप्त किए हैं और दोनों पक्षों के लोगों को लाभ पहुंचाया है। लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों ने इसका व्यापक रूप से स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी जल्द ही लैटिन अमेरिका की यात्रा करेंगे। यह 2013 के बाद से उनकी लैटिन अमेरिका की छठी यात्रा भी होगी। विश्वास है कि राष्ट्राध्यक्ष कूटनीति के मार्गदर्शन में, साझा भविष्य वाले चीन-लैटिन अमेरिका समुदाय के अगले 10 वर्ष और भी अधिक आशाजनक होंगे।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम