मलेशिया के प्रधान मंत्री: दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर विदेशी हस्तक्षेप का विरोध करते हैं

2024-06-08 16:13:59

 मलेशिया के प्रधान मंत्री अनवर बिन इब्राहिम ने 6 जून को कुआलालंपुर में कहा कि वह दक्षिण चीन सागर मुद्दे में बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं।

   मलेशियाई समाचार एजेंसी के अनुसार, 37वें एशिया-प्रशांत गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अनवर ने फिलीपीनी प्रतिनिधि के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बाहरी ताकतों को दक्षिण चीन सागर मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दक्षिण चीन सागर की स्थिति जटिल हो जाएगी।

   अनवर ने आसियान देशों और चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता की संयुक्त रूप से रक्षा किये जाने पर अपनी राय व्यक्त की।

   मलेशिया 2025 में आसियान का वर्तमान अध्यक्ष देश बनेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम