भारत ने लांच किया एक नया मौसम उपग्रह

2024-02-18 15:47:14

शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक नए मौसम उपग्रह इनसेट-3डीएस को लांच कर निर्धारित कक्षा में पहुंचाया ।

स्थानीय समयानुसार शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारतीय वाहक रॉकेट जीएसएलवी-एफ14 को सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया ,जिस पर मौसम उपग्रह लदा है ।

इसरो के अनुसार यह नया उपग्रह मौसम ऑब्ज़र्वेशन और भूमि व समुद्र की निगरानी को मज़बूत करेगा ताकि बेहतर मौसम सेवा और आपदा चेतावनी प्रदान की जाए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम