मालदीव ने भारत से सैन्यकर्मी हटाने की औपचारिक मांग की

2023-11-19 15:48:36

मालदीव के नये राष्ट्रपति मुइज ने 18 नवंबर को औपचारिक रूप से भारत सरकार से मालदीव से सैन्यकर्मी हटाने की मांग की ।

मालदीव के राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर बताया कि मुइज ने राष्ट्रपति भवन में भारतीय सरकार के प्रतिनिधि मंडल से भेंट करते समय सेना हटाने की मांग की । मुइज ने बताया कि इस सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मालदीव की जनता ने उन को भारत से यह मांग करने का अधिकार सौंपा है ।आशा है कि भारत मालदीव की जनता की लोकतांत्रिक इच्छा का सम्मान करेगा ।

ध्यान रहे मुइज ने 17 नवंबर को पदग्रहण की शपथ ले ली है ।उन्होंने पदग्रहण भाषण में मालदीव में किसी विदेशी सैनिक की मौजूदगी न होने और राष्ट्रीय स्वंतत्रता व प्रभुसत्ता की सुरक्षा करने का वादा दिया ।

रिपोर्ट के अनुसार मालदीव में अब लगभग 70 भारतीय सैनिक तैनात हैं ,जो रेडार्स व पूर्व चेतावनी विमान का संचालन करते हैं ।इस के अलावा भारतीय जंगी जहाज़ मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए गश्ती लगाते हैं ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम