ली छ्यांग ने बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशंको से मुलाकात की
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 22 अगस्त को बेलारूस के स्वतंत्रता भवन में बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशंको से मुलाकात की ।
ली छ्यांग ने सबसे पहले लुकाशंको के प्रति चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का अभिवादन पहुंचाया ।ली छ्यांग ने कहा कि चीनी पक्ष बेलारूस के साथ चीन-बेलारूस हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी का उच्च स्तरीय विकास बढ़ाने ,विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग मजबूत करने और चीन-बेलारूस औद्योगिक पार्क आदि परियोजनाओं को बखूबी अंजाम देने को तैयार है ।दोनों पक्षों को बहुपक्षीय समंव्य मजबूत कर वैश्विक शासन व्यवस्था को अधिक न्यायपूर्ण व समुचित दिशा की ओर बढ़ाना चाहिए ।
लुकाशंको ने ली छ्यांग से राष्ट्रपति शी चिनफिंग का हार्दिक अभिवादन पहुंचाने को कहा ।उन्होंने कहा कि बेलारूस चीन संबंध वर्तमान में इतिहास के सब से ऊंचे स्तर पर है ।दोनों देश एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों पर हमेशा पारस्परिक समर्थन करते आये हैं ।बेलारूस चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ठ कर आर्थिक व व्यापारिक व कृषि आदि क्षेत्रों का सहयोग घनिष्ठ करने को तैयार है। ताकि दोनों देशों की हर मौसम में सर्वांगीण साझेदारी और आगे बढ़े ।(वेइतुंग)