इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर के सभी नागरिकों से हटने का आग्रह किया

2024-07-11 10:42:13

इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर गाज़ा शहर के सभी नागरिकों से गाज़ा पट्टी के मध्य से हटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गाज़ा शहर खतरनाक युद्ध मैदान होगा।

फिलिस्तीनी मीडिया की 10 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार उस दिन इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर में कई हजार पर्चियां छोड़ीं ,जिसमें वहां के नागरिकों से हटने की मांग की गयी।

इज़रायली सेना ने 10 जुलाई की सुबह बयान जारी कर कहा कि पिछले एक दिन में इज़रायली सेना ने गाज़ा पट्टी के अनेक क्षेत्रों में फौजी कार्रवाई कर दसियों फिलिस्तीनी सशस्त्र तत्वों को मार गिराया।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम