नेपाली पीएम प्रचंड ने संसद में विश्वास मत जीता
नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने शपथ लेने के दो सप्ताह बाद यानी 10 जनवरी की शाम को नेपाली संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल कर लिया।
उसी दिन, प्रतिनिधि सभा की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पशुपति शमशेर राणा ने घोषणा की कि प्रचंड को 268 मत मिले और उन्होंने विश्वास मत जीता।
नेपाली संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में 275 सीटें हैं। संविधान के मुताबिक पुष्पकमल दहल प्रचंड को विश्वास मत हासिल करने के लिए केवल 138 मतों की जरूरत थी।
26 दिसंबर 2022 को प्रचंड ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
नेपाल के संविधान के अनुसार, उन्हें शपथ लेने के 30 दिनों के भीतर संघीय संसद के प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत जीतना होता है।
(आशा)