स्थिर व स्वस्थ आर्थिक व व्यापारिक संबंध बनाए रखना चीन-मैक्सिको की समान प्रतीक्षा व दूरगामी हितों से मेल खाता हैः चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 नवंबर को प्रेस वार्ता में कहा कि स्थिर व स्वस्थ आर्थिक व व्यापारिक संबंध बनाए रखना चीन-मैक्सिको की समान प्रतीक्षा व विभिन्न पक्षों के दूरगामी हितों से मेल खाता है। चीन मैक्सिको के साथ द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की अच्छी पारिस्थितिकी की सुरक्षा करने को तैयार है ताकि दोनों देशों के विकास को बढ़ावा मिल सके।
ध्यान रहे 22 नवंबर को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाडिया शेनबौम पार्डो ने मीडिया को बताया कि कथित चीनी उत्पादों का मैक्सिको से अमेरिका और कनाडा पहुंचना सही नहीं है। मैक्सिको सरकार अमेरिकी व कनाडियन सरकार से साबित करेगी कि मैक्सिको चीनी उत्पादों का ट्रेंजिट स्थल नहीं है। चीनी उत्पाद कई रास्तों से उत्तर अमेरिकी बाजार में प्रवेश करते हैं।
इसके प्रति माओ निंग ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन और विभिन्न देशों का व्यापार सहयोग अंतरराष्ट्रीय नियमों और बाजार के सिद्धांतों पर आधारित है। पारस्परिक लाभ और साझी जीत उसकी मूल विशेषता है। आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण बनाना किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। चीन और मैक्सिको पारस्परिक विश्वसनीय दोस्त और समान विकास के अच्छे साझेदार हैं। (वेइतुंग)