ओडिशा हादसे के रेल यातायात फिर से शुरू
2023-06-05 11:00:16
ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे के बाद 4 जून की रात को रेल यातायात फिर से शुरू हुआ। अब तक हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या 1,175 बतायी जाती है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है और 793 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जांच की और जांच रिपोर्ट जारी की है। हादसे का मूल कारण इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव को बताया जा रहा है।
(ललिता)