पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार
9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस दिन दोपहर को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में इमरान खान से जुड़े कई मामलों की सुनवाई हो रही थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तानी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने जारी किया। इसका कारण यह है कि "इमरान खान ने पाकिस्तान के सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया है"।
उधर, पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से इमरान खान को रिहा करने का आदेश जारी करने और पूरे पाकिस्तान में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया।
बता दें कि इमरान खान वर्ष 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। 10 अप्रैल, 2022 को पाकिस्तानी नेशनल असेंबली ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। वह पाकिस्तान के इतिहास में नेशनल असेंबली द्वारा अपदस्थ किए जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।
(आलिया)