केरल में नाव डूबने से 21 की मौत

2023-05-08 18:29:50

दक्षिण भारत के केरल प्रदेश में 7 मई की रात एक नाव समुद्र तट पर पलट कर डूब गई ,जिसमें 21 लोगों की मौत हो गयी है और कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है ।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार इस नाव पर 35 से 40 लोग सवार थे जिनमें   से अधिकांश छात्र छुट्टियं बिताने आए थे । घटना के कारण की जांच चल रही है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम