चीनी तटरक्षक बल ने श्येनपिनच्याओ में फिलीपीनी जहाजों की अवैध घुसपैठ पर बयान जारी किया

2024-08-26 17:49:49

चीन तटरक्षक के प्रवक्ता गन यू ने कहा कि 25 अगस्त को, फिलीपींस ने चीन की चेतावनी को  नजरअंदाज करते हुए जहाज संख्या 3002 भेज कर चीन के नानशा द्वीप समूह में श्येनपिनच्याओ के पास पानी में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए उल्लंघन और उकसावे की कार्रवाई की। इस दौरान, फिलीपींस के जहाज 3002 ने चीन की कई गंभीर चेतावनियों को नजरअंदाज किया, जानबूझकर खतरनाक तरीके से संपर्क किया। साथ ही उक्त जहाज अधिकारों और कानून प्रवर्तन को लागू कर रही चीन की तटरक्षक नाव 21551 से टकरा गया, इस घटना की पूरी जिम्मेदारी फिलीपींस की है।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में शामिल फिलीपीनी जहाज में रिपोर्टर भी थे ,जो तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे। चीनी तटरक्षक ने पूरी प्रक्रिया के दौरान घटना का कारण बने फिलीपींस के जहाज की निगरानी और नियंत्रण किया और उसे सख्ती से अवरुद्ध करते हुए वहां से हटाया। सभी क्रियाएं पेशेवर, मानकीकृत, उचित और कानूनी हैं।

हाल के दिनों में, फिलीपींस ने परेशानियां और उकसावे पैदा करना जारी रखा है, जो स्वाभाविक रूप से बुरा है। साथ ही चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है, दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा का गंभीर उल्लंघन है, और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से कमज़ोर करना है। हम फिलीपींस को गंभीरता से सलाह देते हैं कि वह तुरंत उल्लंघन, उकसावे, बदनामी और प्रचार बंद करे, अन्यथा इससे पैदा होने वाले सभी परिणाम पूरी तरह से फिलीपींस को भुगतने होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि श्येनपिनच्याओ सहित नान्शा द्वीप समूह और उसके निकटवर्ती जल पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। चीन तटरक्षक कानून के अनुसार चीन के अधिकार क्षेत्र के तहत जल में अधिकार संरक्षण और कानून प्रवर्तन गतिविधियों को जारी रखेगा और राष्ट्रीय क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम