पाकिस्तान को चीनी आधुनिकीकरण का विकास मॉडल सीखना चाहिएः शहबाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने हाल ही में प्रधानमंत्री भवन में चीनी मीडिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार किया । पद संभालने के बाद यह पहली बार है कि शहबाज़ ने किसी विदेशी मीडिया से बातचीत की ।उन्होंने चीनी के आधुनिकीकरण के रास्ते को एक सफल मॉडल बताया और कहा कि पाकिस्तान को यह मॉडल सीखना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मध्यम व छोटे उद्यमियों को कृषि ,उद्योग व सूचना तकनीक जैसे क्षेत्रों में सक्रिय चहलकदमी कर व्यापक युवाओं के लिए पर्याप्त रोजगार सृजित करने चाहिए ताकि अंत में गरीबी कम हो सके ।
उन्होंने कहा कि चीन के अभूतपूर्व विकास से करोड़ों लोगों को गरीबी से छुटकारा मिला ।व्यापक ग्रामीण आबादी को भी शिक्षा ,स्वास्थ्य ,चिकित्सा व रोजगार सेवा उपलब्धि है ।इस के अलावा चीन में एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर वाले उद्यम व आर्थिक वृद्धि केंद्र उभरे हैं ।
साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वर्तमान विश्व में सुलह बढ़ाकर वार्ता चलाना विभाजन के निपटारे की कुंजी है ।पाकिस्तान चीन से प्रस्तुत वैश्विक विकास ,वैश्विक सुरक्षा और वैश्विक सभ्यता का समर्थन करता है ।ये प्रस्ताव विभिन्न देशों के बीच अधिक घनिष्ठ संवाद के लिए लाभदायक हैं ।
(वेइतुंग)