द्विपक्षीय सम्बंधों के भावी विकास का ब्लूप्रिंट खींचेंगे चीन और इटली के राष्ट्राध्यक्ष

2024-11-05 18:01:36

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर इटली के राष्ट्रपति सर्गियो माटारेला 7 से 12 नवंबर को चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। इस यात्रा की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 नवंबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग माटारेला के साथ वार्ता करेंगे और एक साथ चीन-इटली सम्बंधों के भावी विकास का ब्लूप्रिंट खीचेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन और इटली दोनों प्राचीन सभ्यता वाले देश और विश्व के महत्वपूर्ण आर्थिक समुदाय है। दोनों देशों का मैत्रीपूर्ण सहयोग गहरा जन-इच्छा आधार है, जो दोनों पक्षों के समान हित में है और चीन-यूरोपीय संघ सम्बंध का स्वस्थ विकास और विश्व स्थिरता व समृद्धि बढ़ाने के लिए लाभदायक भी है।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान वर्ष चीन-इटली सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। इटली के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री की लगातार चीन-यात्रा से द्विपक्षीय सम्बंधों का उच्च स्तरीय विकास जाहिर हुआ है।

(वेइतुंग)  

 

रेडियो प्रोग्राम