ली छ्यांग ने इस साल के आर्थिक व सामाजिक विकास लक्ष्यों को पूरा करने पर बल दिया
चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 29 सितंबर को राज्य परिषद की नियमित बैठक बुलायी। इस बैठक में बल दिया गया कि प्रभावी रूप से समग्र आर्थिक नियंत्रण लागू करते हुए विभिन्न नीतियों के समन्वय को बढ़ाकर वर्तमान आर्थिक संचालन में मौजूद प्रमुख सवालों का समाधान और इस साल के आर्थिक व सामाजिक विकास लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश की जानी चाहिए।
इस बैठक में 14वीं पंचवर्षीय योजना में 102 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यांवयन में तेजी लाने का इंतजाम किया गया और बच्चों की देखभाल की सेवा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में बौद्धिक संपदा अधिकार की शक्ति के निर्माण की रिपोर्ट सुनी गयी। कहा गया कि बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा सृजन की सुरक्षा है।
(वेइतुंग)