भारतीय प्रधान मंत्री ने अगले साल आम चुनाव के बाद सत्ता पर बने रहने पर पक्का विश्वास जताया
भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले पर भाषण देते हुए पक्का विश्वास जताया कि वे अगले साल के आम चुनाव के बाद सत्ता पर बने रहेंगे और तीसरे कार्यकाल में भी देश की सेवा करता रहेंगे।
बता दें कि अगले साल भारत में आम चुनाव होगा । वर्तमान सरकार का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त होगा ।
स्वतंत्रता दिवस भाषण में मोदी ने कहा कि उन्हे पक्का विश्वास है कि अगले साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में वे देश की उपलब्धियां प्रस्तुत करेंगे । उन्होने कहा कि अगले साल 15 अगस्त को लाल किले से मैं राष्ट्र की उपलब्धियों की गिनती करूंगा और आप लोगों की शक्ति ,संकल्प और सफलता की प्रशंसा करूंगा ।
(वेइतुंग)