चीन और मलेशिया के प्रधान मंत्रियों ने राजनयिक सम्बंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया

2024-06-20 10:23:25

19 जून की रात चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग और मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने कुआलालंपुर में चीन-मलेशिया राजनयिक संबंध  की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ यानी चीन मलेशिया मित्रता वर्ष मनाने के सत्कार समारोह में भाग लिया। ली छ्यांग ने अपने भाषण में बल दिया कि चीन-मलेशिया साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को द्विपक्षीय सहयोग के हर पहलू में लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष चीन मलेशिया मित्रता वर्ष है। मित्रता वर्तमान युग में अत्यंत मूल्यवान है। हमें पारस्परिक लाभ और साझी जीत के सहयोग को अधिक महत्व देना और शून्य-संचय खेल की मानसिकता व काररवाई पूरी तरह छोड़नी चाहिए।

अनवर ने बताया कि मलेशिया हमेशा रणनीतिक दृष्टि से मलेशिया-चीन संबंध देखता है और राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत बेल्ट एंड रोड पहल का समर्थन करता है। मलेशिया चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग को गहराने का उत्सुक है।

दोनों देशों के विभिन्न जगतों के करीब 500 लोगों ने इस सत्कार समारोह में भाग लिया।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम