‘नये युग में चीन का सुधार गहराने से विश्व को मौका’वार्तालाप काहिरा में आयोजित

2024-07-31 15:27:36

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ,मिश्र पर्यटन व प्राचीन अवशेष मंत्रालय और मिश्र स्थित चीनी दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘नये युग में चीन का सुधार गहराने से विश्व को मौका’ वार्तालाप यानी चीन-मिश्र साझेदार वर्ष सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम 30 जुलाई को काहिरा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें भाग लेने वाले दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने नये युग में चीन का सुधार गहराने से आने वाले वैश्विक विकास मौके पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया। उस दिन सीएमजी से बनाया गया कार्यक्रम मानव विकास का नया मॉडल—चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण (अरबी संस्करण) मिश्र में प्रसारित हुआ।

सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने इस समारोह पर भाषण देते हुए कहा कि चीन में सुधार व खुलापन गहराना विश्व भर के लिए ध्यानाकर्षक है। हाल ही में 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिवेशन में चौतरफा तौर पर सुधार गहराने और चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का फैसला किया गया और इस पूर्णाधिवेशन में प्रस्तुत 300 से अधिक सुधार की योजनाएं वर्ष 2029 से पहले पूरी की जाएंगी। कहा जा सकता है कि चीनी आधुनिकीकरण का महत्व सीमा पार होगा। चीन में सुधार गहराने से परिवर्तन और मुठभेड़ से भरे विश्व में मूल्यवान निश्चितताएं लायी जाएंगी और विकास के अधिक मौके सृजित होंगे और मानवता के समान विकास के लिए अधिक चीनी शक्ति डाली जाएगी।

मिश्र के पर्यटन और प्राचीन अवशेष मंत्री फथही ने भाषण में कहा कि चीन में सुधार गहराने की नीति विश्व के विभिन्न देशों के बीच पारस्परिक लाभ वाले सहयोग के लिए अधिक संभावनाएं लाएगी। मिश्र पर्यटन और प्राचीन अवशेष मंत्रालय सीएमजी के साथ हाथ से हाथ मिलाकर दोनों देशों की संस्कृति ,पर्यटन, प्राचीन अवशेष के अध्ययन व विरासत संरक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

मिश्र राजकीय मीडिया प्रंबधन ब्यूरो के प्रमुख हुसेन ने अपने भाषण में कहा कि मीडिया दोनों देशों की जनता की पारस्परिक समझ व मित्रता बढ़ाने में कुंजीभूत भूमिका निभाता है। मिश्र सीएमजी के साथ सहयोग मजबूत करने को उत्सुक है।

(वेइतुंग)      

रेडियो प्रोग्राम