चीन-मालदीव संबंध का भविष्य उज्ज्वल है : मालदीव में चीनी राजदूत

2022-10-14 17:51:06

14 अक्तूबर 2022 को चीन और मालदीव के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। मालदीव में स्थित चीनी राजदूत वांग लीशिन ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक खास इन्टरव्यू में कहा कि पिछले 50 सालों में चीन और मालदीव एक दूसरे का सम्मान करते हुए समानता के साथ व्यवहार करते हैं, ईमानदारी से पारस्परिक समर्थन करते हैं और हाथ मिलाकर आगे बढ़ते हैं। चीन-मालदीव संबंध देशों के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही और आपसी लाभ व उभय जीत का आदर्श बन चुका है। उन्होंने बल देते हुए कहा कि इधर के सालों में, "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण में चीन और मालदीव के बीच सहयोग फलदायी रहा है, द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के विकास में काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

वांग लीशिन ने कहा कि मालदीव चीन के साथ "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण सहकारी संधि पर सबसे पहले हस्ताक्षर करने वाले देशों में से एक है। चीन-मालदीव मैत्री पुल अब "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण की प्रतिष्ठित परियोजना और द्विपक्षीय मैत्री का नया लैंडमार्क बन गया है। इस पुल का यातायात शुरू होने के बाद पिछले 3 सालों में स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिली है और मालदीव के आर्थिक सामाजिक विकास को बड़ी मदद भी मिली है।

राजदूत वांग लीशिन ने कहा कि चीनी मालदीव के साथ मिलकर "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को लगातार बढ़ावा देता रहेगा। कोरोना महामारी के बाद मालदीव की आर्थिक बहाली और विविध विकास रणनीति में सहायता करेगा, द्विपक्षीय व्यावहारिक सहयोग में ज्यादा सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति को बढ़ावा देगा, ताकि मालदीव के लोगों को ज्यादा लाभ मिल सके।

वांग के मुताबिक, मालदीवियन हाउसिंग प्रोजेक्ट में चीनी उद्यमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है। अब तक, 10 हज़ार से अधिक सामाजिक आवास इकाइयों का निर्माण किया गया है, जिससे मालदीव में हजारों परिवारों को उनके रहने की स्थिति में सुधार करने में मदद मिली है। इसके साथ ही चीनी उद्यमों ने मालदीव में नई ऊर्जा, पावर ग्रिड, कार्यालय भवन और कचरा निपटान जैसी श्रृंखलाबद्ध सहकारी परियोजनाओं में भी व्यापक रूप से भाग लिया है। चीन ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय तरीकों के माध्यम से मलेशिया को मानव संसाधन प्रशिक्षण की दर्जनों खेप प्रदान किए हैं, जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, कानून, व्यापार, राष्ट्रीय रक्षा, पुलिस मामला आदि क्षेत्र शामिल हैं, जिससे मलेशिया के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए बड़ी संख्या में तत्काल आवश्यक प्रतिभाओं का विकास हुआ है।

चीनी राजदूत वांग लीशिन ने आगे कहा कि चीन-मालदीव संबंध का लगातार गहन विकास और सक्रिय वास्तविक परिणाम की प्राप्ति दोनों देशों के समान हितों से मेल खाती हैं, और दोनों देशों के लोगों के लिए लाभकारी भी हैं। चीन-मालदीव संबंध का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ द्विपक्षीय संबंध के विकास की नई शुरुआत है।

(श्याओ थांग) 

रेडियो प्रोग्राम