ओडिशा में एक मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत
21 नवंबर को पूर्वी भारत के ओडिशा राज्य में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। उसी दिन भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की।
इस प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि झारखंड से ओडिशा के लिये जा रही एक मालगाड़ी जाजपुर जिले के गरेर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इससे इस मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मालगाड़ी के चालक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना के कारण 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द या विलंबित किया गया। साथ ही लगभग 20 ट्रेनों का मार्ग बदला गया।
(हैया)