चीनी बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप इस सितंबर में आयोजित होगा

2024-08-20 15:01:56

आयोजकों से मिली खबर के अनुसार चीनी बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप 17 से 22 सितंबर तक पूर्वी चीन के छांगचो शहर में आयोजित होगा। विश्व बैडमिंटन फेडरेशन के वर्ल्ड टुअर के सुपर 1000 के अंतिम पड़ाव की प्रतियोगिता के नाते अब 23 देशों व क्षेत्रों के 277 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन किया है ।चीनी टीम के 35 खिलाड़ी स्पर्द्धा में उतरेंगे ।

बता दें कि सुपर 1000 प्रतियोगिता वर्ल्ड टुअर की सर्वोच्च स्तरीय प्रतियोगिता है ,जो ओलंपिक और विश्व चैंपिनशिप के बाद चोटी स्तरीय प्रतियोगिता है ।चीनी बैंडमिंटन ओपन का कुल इनाम 20 लाख अमेरिकी डॉलर है ।

चीनी बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष थ्येन पिंगयी ने बताया कि चीनी टीम 35 खिलाड़ी भेजेगी ,जिनमें पेरिस ओलंपिक की मिश्रित इवेंट के चैंपियन चंग सीवेइ ,हुआंग याछुंग ,महिला डबल की चैंपियन च्या यीफान ,पुरुष एकल रैंकिंग के पहले स्थान पर रहे शी यूछी और महिला एकल रैंकिंग में नंबर दो खिलाड़ी छन यूफेइ शामिल हैं ।

चीनी बैडमिंटन ओपन प्रतियोगिता के टिकटों की बिक्री 19 अगस्त को शुरू हुई। वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम