भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी इजाफा

2023-02-09 10:20:22

पिछले वित्त वर्ष में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों (कार और एसयूवी) की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है।

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री में 11 गुना से अधिक और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में 9 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।

इस दौरान कुल 19 हजार इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, 178 हजार तिपहिया और 231 हजार दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई।

यहां ध्यान रहे कि भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें 1 खरब रुपये का पांच साल का बजट समर्थन पैकेज भी शामिल है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम