शी चिनफिंग ने मोहम्मद मुइज़ को मालदीव के राष्ट्रपति बनने की बधाई दी
3 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर मोहम्मद मुइज़ को फोन पर बधाई दी।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मालदीव के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का एक लंबा इतिहास रहा है। चीन और मालदीव न केवल सच्चे आपसी विश्वास और आपसी मदद वाले दोस्त हैं, बल्कि विकास और आम समृद्धि के लिए मिलकर काम करने वाले साझेदार भी हैं। मैं चीन-मालदीव संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं, और पारंपरिक मित्रता को आगे बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के बीच भविष्य-उन्मुख व्यापक मैत्रीपूर्ण सहकारी साझेदारी को बढ़ावा देने में लगातार नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति मुइज़ के साथ काम करने को तैयार हूं।
चंद्रिमा