गाजा युद्धविराम समझौता साकार न होने से सुरक्षा परिषद के सदस्यों का “धैर्य हो रहा है खत्म ”
सुरक्षा परिषद के सदस्यों का धैर्य ख़त्म हो रहा है। यदि इज़राइल और फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) जल्द से जल्द युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहते हैं, तो सुरक्षा परिषद कार्रवाई कर सकती है। स्थानीय समयानुसार 3 सितंबर को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रोटेटिंग अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में स्लोवेनिया के स्थायी प्रतिनिधि सैमुअल ज़बोगर ने यह बात कही।
उन्होंने यह भी पुष्टि की कि 4 सितंबर की दोपहर को सुरक्षा परिषद मध्य पूर्व की स्थिति, ख़ासकर फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच की स्थिति पर एक बैठक करेगी।
बताया जाता है कि इस बैठक का अनुरोध क्रमशः इज़राइल और अल्जीरिया द्वारा किया गया था। इस बैठक में हमास द्वारा कैद किये गये इजरायली नागरिकों के मुद्दे और जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट में इजरायल के सैन्य अभियान आदि कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
(हैया)