वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम पेइचिंग पहुंचे
2024-08-18 19:33:02
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम 18 से 20 अगस्त तक चीन की राजकीय यात्रा कर रहे हैं। 18 अगस्त की शाम को टो लाम पेइचिंग पहुंचे। इससे पहले उन्होंने क्वांगचो का दौरा किया।
चंद्रिमा