हाइनान जहाज़ और छांग्शा जहाज़ हांगकांग पहुंचे
21 नवंबर को, चीन का उभयचर आक्रमण जहाज़ हाइनान और मिसाइल विध्वंसक जहाज़ छांग्शा वाला बेड़ा चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र पहुंच गया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार और हांगकांग में तैनात चीनी जन सेना के गैरिसन ने इस बेड़े के आगमन के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार, हांगकांग में तैनात सीपीसी एजेंसियां, दक्षिणी थिएटर कमांड, दक्षिणी थिएटर कमांड के नौसेना, हांगकांग में तैनात चीनी जन सेना के गैरिसन के प्रभारियों और सम्बंधित पक्षों के प्रतिनिधियों ने इस स्वागत समारोह में भाग लिया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक ली का चिऊ ने स्वागत भाषण दिया।
हांगकांग की अपनी यात्रा के दौरान, हाईनान और छांग्शा जहाज़ हांगकांग और मकाओ के नागरिकों, हांगकांग के युवा छात्र आदि लोगों के लिये खुले रहेंगे। यह बेड़ा डेक रिसेप्शन, जहाज़ों की खुली यात्रा, राष्ट्रीय रक्षा ज्ञान पर व्याख्यान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि विभिन्न खुली गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करेगा। दोनों जहाज़ों पर 10,000 से ज्यादा लोग सवार होंगे।
(हैया)