भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत

2021-12-09 16:32:25

भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत_fororder_VCG111360898544

8 दिसंबर को भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हुई। उसी दिन भारतीय मीडिया ने इस खबर की रिपोर्ट की।

रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में यह हेलिकॉप्टर गिरा। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कई सैन्य अधिकारी सवार थें। वर्तमान तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई, जबकि एक सैन्य अधिकारी घायल है। इस सैन्य अधिकारी का अस्पताल में इलाज जारी है।

भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना की पुष्टि की। उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम