गाजा पट्टी में यूएन के छह कर्मचारियों की मौत
गाजा पट्टी के मध्य में स्थित न्यूसलेट क्षेत्र के एक स्कूल और इसके आसपास 11 सितंबर को दो हवाई हमले हुए। पूर्व के लिये संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने कहा कि एजेंसी के छह कर्मचारी हमलों में मारे गये।
बताया जाता है कि फिलीस्तीन-इजराइल मुठभेड़ शुरू होने के बाद एक ही हमले में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की सबसे ज्यादा मृत्यु है।
पूर्व के लिये संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने वक्तव्य जारी कर कहा कि वर्तमान फिलीस्तीन-इजराइल मुठभेड़ होने के बाद न्यूसलेट क्षेत्र के इस स्कूल पर पांच हमले किये गये। इस स्कूल में लगभग 12,000 बेघरों को आश्रय दिया गया है। उनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।
वहीं, हमास ने 11 सितंबर को कहा कि इजराइली सेना ने उसी दिन न्यूसलेट शरणार्थी शिविर के एक स्कूल पर हमला किया। जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हुई और अन्य कई घायल हुए हैं।
(ललिता)