चीनी मीडिया का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ साक्षात्कार

2024-06-04 10:29:54

हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री भवन में चीनी मीडिया के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान व चीन के बीच दोस्ती अटूट है।

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर शाहबाज़ शरीफ 4 से 8 जून तक चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

शाहबाज़ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती अटूट है। दोनों देश हर मुश्किल वक्त में एक ही नाव पर सवार रहे हैं और जब पाकिस्तान को मदद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब चीन हमेशा मदद करता है। पाकिस्तान चीन को सबसे भरोसेमंद मित्र मानता है।

शाहबाज़ ने दोहराया कि पाकिस्तान दृढ़ता से एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है, चाहे पिछली सरकारें हो या भविष्य की सरकारें इस सिद्धांत का पूरी तरह से समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण पाकिस्तानी लोग दृढ़तापूर्वक और एकमत से मानती है कि थाइवान चीन का एक अविभाज्य हिस्सा है। यह पाकिस्तान की दिल से नीति है।

शाहबाज़ फिर से चीन जाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने तुरंत बधाई संदेश भेजा। "मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। यह पाकिस्तान-चीन दोस्ती का प्रमाण है, जिसे मैं ध्यान में रखूंगा।"

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम