भारत में सी-295 परिवहन विमान कारखाने का आधारशिला समारोह आयोजित

2022-11-01 15:52:20

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्तूबर को गुजरात के वडोदरा में सी-295 परिवहन विमान कारखाने के आधारशिला समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भारत इस प्रकार के परिवहन विमान का मुख्य उत्पादक बनेगा।

आधारशिला समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन से न केवल भारतीय सेना की शक्ति मजूबत होगी, बल्कि एक एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र स्थापति होगा। अगले कुछ साल में रक्षा और एयरोस्पेस विभाग भारत के 'आत्मनिर्भरता' कार्यक्रम के प्रमुख स्तंभ बनेंगे। इसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत में रक्षा विनिर्माण को 25 अरब डॉलर से अधिक और रक्षा निर्यात को 5 अरब डॉलर से अधिक तक विस्तारित करना है।

पिछले सितंबर भारत ने स्पेन में स्थित एयरबस रक्षा और अंतरिक्ष कंपनी से 56 सी-295 परिवहन विमान की खरीद पर एक समझौता किया।  इस समझौते के अनुसार, इनसे पहले 16 परिवहन विमानों को वर्ष 2023 सितंबर से वर्ष 2025 अगस्त तक स्पेन में असेम्बल करने के बाद भारतीय वायु सेना के लिए लाया जाएगा। जबकि अन्य 40 परिवहन विमानों का निर्माण भारत में टाटा कंपनी द्वारा एयरबस के सहयोग से पूरा किया जाएगा।

भारत निर्मित पहले सी-295 परिवहन विमान का उत्पादन वर्ष 2026 सितंबर में पूरा होगा और अन्य 39 विमानों को वर्ष 2031 अगस्त तक उत्पादित करने की योजना है। डिलीवरी के बाद भारत इस प्रकार के परिवहन विमान का निर्माण और निर्यात जारी रख सकेगा।

बताया जाता है कि सी-295 परिवहन विमान 5 से 10 टन भार वाला एक परिवहन विमान है, जिसकी शीर्ष गति 480 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस प्रकार का परिवहन विमान छोटे रनवे या हवाई पट्टी से उड़ान भर सकता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 71 सैनिक या 50 पैराट्रूपर्स ले जाए जा सकते हैं। यह हताहत स्थानांतरण, आपदा प्रतिक्रिया और समुद्री गश्त आदि कार्य भी कर सकता है।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम